एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए जीजा ने कर दी हत्या

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप नागर जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जाती है की हत्या महज एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई थी। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि संदीप को उनके घर से कार में ले जाकर शराब पिलाई गई। फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। गंभीर रूप से घायल होने पर कार में बैठाया, फिर सटाकर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी और उसके बाद दुजाना गांव के पास यमुना नदी के बांध पर शव को फेंककर तीनों युवक वहाँ से फरार हो गए थे। वे लोग इस हत्या को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने की फिराक में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाते समय मुख्य आरोपित समेत 2 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।


एसपी देहात ने बताया कि 25 नवंबर को संदीप अपनी मौसी के दामाद साकीपुर निवासी रोहित भाटी और उसके दोस्त रिंकू के साथ एक पार्टी में शामिल होने गए थे। किसी बात पर संदीप ने रिंकू की पिटाई कर दी थी। रोहित ने गलती मानने के लिए कहा तो संदीप ने उसे भी एक थप्पड़ मार दिया था। बस इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अगले दिन संदीप को उनके घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। रोहित और रिंकू को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। रोहित का पिता चमन अभी भी फरार है। दनकौर थाना एसएचओ अखिलेश प्रधान ने बताया कि प्लान के तहत ही रोहित 26 नवंबर को संदीप नागर को उसके घर कार से लेने के लिए गया था। घर से ले जाकर जगत फार्म में शराब पिलाई और उसके बाद फिर जगनपुर गांव के पास संदीप नागर के साथ मारपीट की थी और अंत में वहीं कार में बैठाकर गोली मार दी थी।


विवेक कुमार, दनकौरः रोहित रिश्ते में संदीप का जीजा है। संदीप के परिवारीजनों के मुताबिक, दोनों के बीच करीब 11 साल से गहरी दोस्ती थी। 26 नवंबर को वह घर पहुंचा और संदीप को बुलाकर ले गया। एक थप्पड़ की बेइज्जती के लिए 11 साल पुरानी दोस्ती भूल कर उसकी हत्या कर दी।