अमेजन, अलीबाबा और एपल ने मचाया धमाल, नेटफ्लिक्स और गूगल टॉप-10 लिस्ट में हैं शामिल

दुनिया की दिग्गज कंपनियां अमेजन, एपल और अलीबाबा ने इस वर्ष टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा धमाल मचाया है। केपीएमजी (KPMG) ने इस जानकारी साझा किया है। वहीं, कंपनी ने इस रिपोर्ट को टेक बाजार की 740 कंपिनयों के संस्थापकों के साथ बातचीत कर तैयार किया है। इस रिपोर्ट मुताबिक, अमेजन, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और एयरबीएनबी ने टॉप-10 में जगह बनाई हैं। बीते तीन वर्षों में ई-कॉमर्स साइट का सबसे ज्यादा बोल बाला रहा हैं। ग्लोबल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की बात करें तो यूजर्स और कंपनियों की अलग-अलग राय हैं।